बूथों पर सुरक्षा, सुविधा समेत आवागमन के रूट कर लें दुरुस्त: डीसी

सभी सेक्टर दंडाधिकारी निर्धारित रूट से ही अपने स्थल पर पहुंचे, ताकि समय से मतदान केंद्र व वज्रगृह पहुंचा जा सके. साथ ही सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और सारी सुविधाएं दुरुस्त करें. उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:38 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : सभी सेक्टर दंडाधिकारी निर्धारित रूट से ही अपने स्थल पर पहुंचे, ताकि समय से मतदान केंद्र व वज्रगृह पहुंचा जा सके. साथ ही सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और सारी सुविधाएं दुरुस्त करें. उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिया. उन्होंने बैठक में जुड़े सभी आरओ, एआरओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथों पर सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी नहीं हो, इसे अभी से सुनिश्चित कर लें. बैठक में उन्होंने डिस्पैच सेंटर (कुमैठा) से होते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों तथा इवीएम व वीवीपैट मशीनों को ले जाने के रूटलाइन जानकारी ली. डीसी देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा कर रहे थे.

जहां सड़कें अच्छी नहीं है, दुरुस्त करवा लें

डीसी ने मतदान केंद्रों पर निर्वाचन संबंधी लेखनी का कार्य, महिला व दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधा आदि की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करा लें. साथ हीं वैसे मतदान केंद्र जहां सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है, उन मार्गों पर मोरम, स्टोन डस्ट बिछाकर मरम्मत करा दें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो. उन्होंने डीटीओ को निर्देश दिया कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा वाहन के लिए दी गयी सूची के अनुसार एवं जरूरतों को देखते हुए सभी को बड़ी या छोटी गाड़ियां उपलब्ध करायें. बैठक में अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी देवघर, निर्वाची पदाधिकारी मधुपुर, निर्वाची पदाधिकारी सारठ, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एपीआरओ एवं संबंधित अधिकारी जुड़े थे.

————————————

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ, एआरओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version