क्रिसमस गैदरिंग में यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का किया गया मंचन

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सब का मनमोहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:24 PM

मधुपुर. शहर के नबी बख्श रोड स्थित बैहथल परिसर में शुक्रवार को लाइट एंड द वे फाउंडेशन के तत्वावधान में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से षष्ठ तक के छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस टाइम इज हियर कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में छात्रों ने क्रिसमस विद फ्रेंड्स, क्रिसमस टाइम, क्रिसमस मिडले, जिंगल बेल्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुति किया. ईसा मसीह के धरती पर अवतरण की संपूर्ण घटना पर आधारित नाटक का प्रदर्शन किया. सांता क्लॉज के रूप में सेंटर की शिक्षक शिक्षिकाओं ने सामूहिक गीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही क्रिसमस पर्व के महत्व को बताया. कहा प्रभु यीशु मसीह के बताए मार्ग पर चल कर अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं. लाइट एंड द वे फाउंडेशन की ओर से दर्जनों बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया. साथ ही शिक्षण केंद्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर संस्था के निदेशक सेंण्ड्रा सुब्बा, तारा दास, अनिता सुब्बा, मालती सोरेन, ब्रदर जॉन, गुड़िया, मीनू, मुन्नी, अनिल, मन्टू आदि मौजूद थे. ——————– मधुपुर के नबी बख्श रोड स्थित बैहथल परिसर में आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version