Loading election data...

एर्नाकुलम-पटना व कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का जारी रहेगा परिचालन

रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने 06085/06086 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल और 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल की ट्रेन सेवा को इसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार विस्तारित करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:20 PM

संवाददाता, देवघर : रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने 06085/06086 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल और 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल की ट्रेन सेवा को इसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार विस्तारित करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि यह निर्णय पूजा को देखते हुए लिया गया है. 06085 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक स्पेशल 13 सितंबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से रवाना होगी तथा 06086 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल 16 सितंबर व दो दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को पटना से रवाना होगी. 06059 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 10 सितंबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से रवाना होगी तथा 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल 13 सितंबर और 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से रवाना होगी. इसके अलावा 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल के जोलारपेट्टै जंक्शन पर समय में संशोधन किया गया है. यह ट्रेन जोलारपेट्टै जंक्शन पर 22:00 बजे के बजाय 21:55 बजे पहुंचेगी और 22:02 बजे के बजाय 22:05 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version