देवघर : सात महीने बाद भी जसीडीह स्टेशन से गायब बच्चे का नहीं मिला सुराग
जानकारी हो कि तीन मई को बच्चे के पिता कन्हैया साव अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी, पुत्र रितिक कुमार और रौशन कुमार समेत अन्य लोगों के साथ साउथ बिहार एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन पहुंचे थे.
देवघर : जसीडीह स्टेशन परिसर से सात माह पूर्व चार मई को रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुए चार वर्षीय बच्चे को अबतक रेल पुलिस नहीं खोज सकी है. इस चार वर्षीय रौशन कुमार की याद और घर आने की उम्मीद में परिजनों की आंखें पथरा गयी हैं. हालांकि परिजनों को उम्मीद है कि रेल पुलिस बच्चे को खोज लेगी. इस कारण परिजन लगातार रेल पुलिस से संपर्क करते रहते हैं. इधर, मामले को लेकर डीएसआरपी साजिद जफर ने कहा कि बच्चे की खोज की हर उम्मीद तक काम किये है, इतना ही नहीं सीआइजी प्रकाशन भी कराया गया है. साथ ही बच्चे के गुम होने को लेकर हरेक बिंदू पर जांच की जा रही है. महाराष्ट्र में भी बच्चे को पकड़े जाने की बात पर वहां भी खोजबीन करायी गयी, लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रयास में है. जानकारी अनुसार पुलिस बच्चे के घर बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत इस्लामपुर पहुंच कर भी जांच की थी, लेकिन वहां से भी पुलिस खाली हाथ लौटी थी.
चार मई को जसीडीह स्टेशन से गायब हुआ था बच्चा
जानकारी हो कि तीन मई को बच्चे के पिता कन्हैया साव अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी, पुत्र रितिक कुमार और रौशन कुमार समेत अन्य लोगों के साथ साउथ बिहार एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन पहुंचे थे. वहीं रात होने के कारण सभी लोग जसीडीह रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास सो गये थे. दूसरे दिन सुबह करीब चार बजे उठे तो देखा कि पुत्र रौशन कुमार गायब है. इसके बाद पिता ने जसीडीह जीआरपी में बच्चे के अपहरण को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.