भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान

मधुपुर के भगत सिंह चौक पर आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:56 PM
an image

मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक में बुधवार को भाजयुमो के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज ने बताया कि भाजपा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया है. इसके तहत आज सैकड़ों सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली है. हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य पूरब से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण तक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाये. जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को ओर मजबूती मिलेगी. मौके पर महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, वरिष्ठ नेता गोपाल मोदी, अशोक गोंड, महामंत्री अमिताभ गुप्ता, सत्यम भैया, मिठू दत्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version