कार्यशाला में रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाने का मिला टिप्स
पालोजोरी मुख्यालय के आत्मा सभागार में आयोजन
पालोजोरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा भवन में मंगलवार को एक दिवसीय प्रखंडस्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें किसानों के उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यशाला में टीवीओ डॉ ब्रजेश कुमार, प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू, प्रभारी बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने किसानों को कई अहम जानकारी दी. इसमें किसानों को रबी फसल में लगने वाले बीमारियों की रोकथाम व अच्छी उपज के लिए अपनाये जानेवाले तकनीकों की जानकारी दी. किट प्रबंधन व रोगों की रोकथाम के उपाय, किसान समृद्धि योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा एवं कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया. वहीं, डॉ ब्रजेश कुमार ने किसानों को पशुपालन विभाग के योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को पशुपालन से आमदनी के बारे में बताया. कहा समय-समय पर किसान अपने पशुओं का टीकाकरण करा कर बेहतर फायदा उठा सकते हैं. मौके प्रभारी बीडब्ल्यूओ नरेश बास्की, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, परवेज आलम, गोपाल सिंह, सर्वेश्वर मुर्मू, मो सलामत, अमित कुमार राय, प्रभाकर राय, नीमाय चंद्र मंडल, मुजफ्फर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है