बसराम हांसदा के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : मंत्री
मारगोमुंडा के सुग्गा पहाड़ी के मैदान में आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड के सुग्गा पहाड़ी स्थित मैदान में बसराम हांसदा की पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीम भाग ले रही है. बुधवार को फाइनल मुकाबला जोबड़ा व चोयरा टीम के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला का उद्घाटन झारखंड के जल संसाधन सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के साथी रहे बसराम हांसदा के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि बसराम झामुमो के कर्मठ कार्यकर्ता थे. उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के कई कार्य किये थे. आदिवासी समाज में वे एक होनहार व्यक्ति के रूप में उभरे थे. उन्होंने झामुमो पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. इससे पूर्व मंत्री ने बसराम की समाधि पर चादर व फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इस दौरान फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जोबड़ा टीम ने चोयरा टीम को एक गोल से पराजित किया. विजेता उपविजेता टीम को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, मुखिया बाबूराम मुर्मू,पंसस जाबीर खान, उप मुखिया मेजाज खान, दिनेश्वर किस्कू, मिसलाल बास्की, मिरुलाल सोरेन, जैकी खान, बुद्धिराम हेंब्रम, लखन किस्कू, इस्तियाक खान, जोसेफ मरांडी आदि मौजूद थे. ————— मारगोमुंडा के सुग्गा पहाड़ी के मैदान में आयोजन फाइनल में जोबड़ा ने चोयरा को एक गोल से हराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है