मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी गांव के प्रधान टोला में स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती के संभवा परियोजना के तहत मंगलवार को मनरेगा में काम मांगों अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों को मनरेगा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनसे नये जॉब कार्ड के साथ मनरेगा में काम मांगने के लिए फॉर्म भरवाया गया. इस संबंध में कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने बताया कि 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुग्गापहाड़ी के सभी नौ गांव में यह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के दौरान प्राप्त भरे हुए फॉर्म को पंचायत कार्यालय में जमा कर ग्रामीणों के लिए जॉब कार्ड बनवाये जायेंगे. साथ ही उनके लिए मनरेगा के तहत काम मांगा जायेगा. ताकि गांव में संसाधन का विकास हो और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. मौके पर वार्ड सदस्य बहामुनी टुडू, अनुपमा मरांडी समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी. —————- मनरेगा योजना में काम मांगों को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है