आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित हुआ वीर बाल दिवस
मारगोमुंडा के बाघमारा आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बाघमारा आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को पोषण भी, पढ़ाई भी के तहत वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के बीच वेशभूषा एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, कार्यक्रम में ईसीसीई गतिविधियों पर अभिभावकों के साथ चर्चा भी की गयी. कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता में रणवीर हांसदा प्रथम, अनुष्का टुडू द्वितीय व सेवंती हांसदा तृतीय स्थान पर रही. जबकि वेशभूषा प्रतियोगिता में ब्यूटी मुर्मू प्रथम, रणवीर हांसदा, द्वितीय लावण्या टुडू, तृतीया शालिनी किस्कू चतुर्थ व मोनिका टुडू पांचवां स्थान पर रही. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर सेविका जीवन लता सोरेन, सुशीला टुडू, खेमोती मुर्मू, सीता टुडू, सहायिका माया दास, कलोशी बास्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है