वरिष्ठ नागरिक क्लब की बैठक में समिति विस्तार का लिया निर्णय
मधुपुर पनाहकोला रोड के दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में आयोजन
मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में रविवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यों की संपुष्टि की गयी. उसके पश्चात नए सत्र 2025-27 के कार्यभार संभालने को लेकर सभी सदस्यों की सलाह ली गयी. साथ ही नए सत्र में कार्यालय संचालन के लिए सामग्रियों उपलब्ध कराने पर भी बल दिया गया. वर्ष 2025 में सभी सम्मानित सदस्यों से वार्षिक सहयोग के लिए विचार विमर्श भी किया गया. इस अवसर पर अरविंद कुमार ने कहा कि बैठक में सभी सदस्यों से क्लब के संचालन के लिए विचार विमर्श किया गया. क्लब में नये सदस्यों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्लब द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर महेंद्र घोष, सुबल प्रसाद सिंह, रंजन सिन्हा, एसएन सिंह, शारदा सिन्हा, सरोज शर्मा मौजूद थे. ——————- वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है