रेडक्रॉस परिसर में बुजुर्गों का बना आयुष्मान कार्ड

मधुपुर के पनाहकोला रोड के भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:28 PM

मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में रविवार को 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर शाखा व आयुष्मान भारत देवघर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 22 बुजुर्ग सदस्यों का सफलतापूर्वक आयुष्मान कार्ड बनाया गया. मौके पर आयुष्मान भारत के देवघर के डीपीओ कुमार मृगेंद्र ने बताया कि इस कार्ड के जरिए 5 लाख तक के स्वास्थ्य इलाज में होने वाले खर्चों का निर्वहन आयुष्मान भारत केंद्र सरकार करेगी. देवघर जिला में आयुष्मान कार्ड से लाभुकों का इलाज 16 प्राइवेट व सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन होने पर 15 दिनों बाद पुनः यह कैंप रेडक्रॉस कार्यालय में लगाया जाएगा. वहीं, सोसायटी के उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस के सौजन्य से पहली बार आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आने वाले समय में जरूरतमंदों की चिकित्सीय सहायता को लेकर अन्य विभिन्न कार्यक्रम रेडक्रॉस के द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा सोसायटी द्वारा 22 दिसंबर को 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण रेड क्रॉस परिसर में किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव महेंद्र घोष, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व प्रमुख सुबह प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, शाहिद अल्मी, एसएन सिंह, काली प्रसाद झा, रवि गोपाल सिंह, मो रज्जाक, हरि भाई पटेल, दशरथ रवानी, सरोज शर्मा, शारदा सिन्हा, शबिला अंजुम, सुचेता घोष, टुंपा बनर्जी, मिट्ठू दत्ता, राजेश कुमार, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version