लायंस क्लब के सदस्यों ने डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
मधुपुर के एसआर डालमिया रोड के खेड़िया अतिथिशाला में आयोजन
मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित खेड़िया अतिथिशाला में रविवार को लायंस क्लब मधुपुर के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने एक मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. उपस्थित सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन शौकत नाज, सचिव लायन अटल चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन राजेश कुमार तिवारी, लायन बिमल टेकरिवाल, लायन महेश बथवाल, लायन सुमंत गुटगुटिया, लायन प्रेम पाठक, लायन मनोज डालमिया, लायन दीपक जायसवाल, लायन नरेश पटेल, लायन रामानुज मिश्रा, लायन रूपेश मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है