दलित मोर्चा के सदस्यों ने की बैठक

मधुपुर के पाथरोल हाइस्कूल में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:13 PM
an image

मधुपुर. पाथरोल हाइस्कूल मैदान में रविवार को दलित मोर्चा की बैठक सरजू दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में अनुसूचित जाति दलित समाज को एकजुटता को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर शशि कुमार दास ने कहा कि हमारे समाज में कुछ महापुरुषों के इतिहास का दिन होता है. उन्होंने कहा कि एक जनवरी शौर्य चक्र व तीन जनवरी को माता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस आगामी फरवरी में संत शिरोमणि गुरु रवि दास जी की जयंती होने को है. अप्रैल में बाबा साहेब भीम राव की भी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. मोकै पर राजेश दास, आनन्दी प्रसाद दास, संजय दास, चंद्र किशोर दास, अजय दास, राजेंद्र दास, अजीत दास, महेश दास, राजेन्द्र दास, अजीत कुमार दास, कपिल दास, सुनील दास, रोहित दास, बासुदेव दास, अजय कुमार दास, विक्की दास, सिकंदर दास, सुमित कुमार, दिलीप बौद्ध, सुमन दास, प्रकाश दास, निरंजन दास, प्रमोद दास, बबलू ठाकुर, दिनेश रजक, गंगा दास, मकुल तुरी, जयदेव दास, पंकज दास, गणेश दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version