504 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण
सारठ बाजार के प्लस टू स्कूल में हुआ आयोजन
फोटो साइकिल वितरण करते विधायक चुन्ना सिंह बच्चों को मिला पंचर ओर जंग लगा साईकिल, विधायक चुन्ना सिंह हुए नाराज
सारठ बाजार. कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड के कुम्हराबांधी विद्यालय प्रांगण में सोमवार को आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. इस अवसर पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने 504 बच्चों को साइकिल दिया. वहीं, साइकिल की दशा देखकर विधायक नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साइकिल में जंग लग गया है. उन्होंने कल्याण पदाधिकारी एवं बीइइओ समेत साइकिल एजेंसी के प्रतिनिधि को फटकार लगाया. वहीं, विधायक ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की बात कही.विधायक का किया गया स्वागत
बतौर विधायक पहली बार साइकिल वितरण करने उमवि कुम्हराबांधी पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन समिति समेत ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने विधायक चुन्ना सिंह को माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया. साइकिल वितरण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार राय ने किया.
मौके पर ये रहे उपस्थित :
मौके पर बीइइओ कैलाश मरांडी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, बीआरपी मनोज राय, सुधांशु शेखर राय, शशि कांत पांडेय, सीआरपी मनोज कुमार सिंह, ललन कुमार राय, शिक्षक विमल कुमार सिंह, हृदय नारायण राय, निरंजन कुमार, सुधीर सिंह, प्रबंधन समिति अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, विजय यादव, कृष्ण मुरारी राय, राम विजय सिंह, युगल किशोर राय, मुकुंद राय, विवेकानंद राय, अर्जुन राय, कांशी राय, नवीन राय, अजित राय, शंकर राय, विक्रम सिंह, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है