बैठक में आंबेडकर मेले को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय

मधुपुर की साप्तर पंचायत के माधोपुर गांव में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:03 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की साप्तर पंचायत के माधोपुर गांव में शुक्रवार को तीन दिवसीय आंबेडकर मेले की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रलाद दास ने की. बैठक में आगामी 23 से 25 जनवरी को होने वाले आंबेडकर मेला को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में आयोजन समिति का भी गठन किया गया. इस दौरान माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनायी गयी. उपस्थित सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि भारत में महिलाओं की शिक्षा की बात जब भी आती है, तो सावित्रीबाई फुले का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. सावित्रीबाई फुले ने ही 19वीं सदी में देश में महिला शिक्षा की नींव रखी थी. सावित्रीबाई फुले एक समाजसेवी व शिक्षिका थी. जिन्होंने शिक्षा ग्रहणकर ना सिर्फ समाज की कुरीतियों को हराया, बल्कि भारत में लड़कियों के लिए शिक्षा के दरवाजे खोलने का काम किया. समाज का उत्थान तब तक नहीं होगा जब तक महिला शिक्षित नहीं होगी. मौके पर प्रकाश दास, राजेंद्र दास, कुंदन भगत, गोपाल दास, दिनेश्वर किस्कू, संतोष दास, पिंटू दास, टिंकू कुमार दास, कृष्ण कुमार, प्नफ्फुल दास, विक्की दास, संतू दास, उत्तम दास, सुनील दास, गोपाल दास, राजेंद्र दास, जितेंद्र दास, नकुल चंद्र दास, बलदेव दास, राजू दास, मकनू दास आदि मौजूद थे. —————– आंबेडकर मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version