मधुपुर. शहर के पनाहकोला स्थित निजी आवास परिसर में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मनमोहन सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव फैयाज कैसर ने कहा कि डाॅ मनमोहन सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक करियर में देश को कई ऐतिहासिक सुधार और योजनाएं दी. उनके आर्थिक सुधारवादी सोच व कल्याणकारी नीतियों के लिए जाना जाता है. उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐसे कानून और नीतियां अपनाईं, जिन्होंने लाखों नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया. मौके पर गोल्डी खान, राहुल सिंह, मुशर्रफ हुसैन, राजीव कुमार, अलाउद्दीन, जगजीत सिंह, शाहबाज अंसारी, वसीम अंसारी, इकरामुल अंसारी, मो नैमूल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है