सेवानिवृत्ति पर प्रभारी बीइइओ को दी गयी विदाई
सारवां के तुतरा पहाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन
सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तुतरा पहाड़ी में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्ति पर सारवां-सोनारायठाढी के प्रभारी बीइइओ आमंदा कुमारी को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर देवघर डीएसई मधुकर कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं, संघ के सदस्यों ने डायरी, कलम, बैग, छाता, अटैची व अन्य उपहार प्रदान किया. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, जेएसएस प्रमोद कुमार, बीपीओ शशिकांत, अमरेंद्रनाथ तिवारी, वसंत ठाकुर, विनय कुमार राय, जयकुमार, आलोक कुमार, पार्थो सेन, सुनील कुमार झा सहित बीआरसी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है