एवरेस्ट बेस कैंप तक चढ़ाई कर लौट डॉ अविनाश का किया स्वागत

एवरेस्ट बेस कैंप तक सफल चढ़ाई कर वापस लौटे देवघर के न्यूरो सर्जन डॉ अविनाश कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 3:44 PM

देवघर, एवरेस्ट बेस कैंप तक सफल चढ़ाई कर वापस लौटे देवघर के न्यूरो सर्जन डॉ अविनाश कुमार को स्वागत किया है. इस दौरान डॉ सुगंधा प्रियदर्शिनी ने डॉ अविनाश को बुके सम्मानित करते हुए बधाई दी. वे शनिवार एवरेस्ट बेस कैंप पर सफलतापूर्वक पहुंच गये थे. उनको बेस कैंप तक जाने में 10 दिन लगे थे तथा वहां पहुंचकर तिरंगा भी फहराया. इसे लेकर उनके संस्थान समेत उनके करीबियों और चिकित्सकों में काफी हर्ष का माहौल है. मौके पर राकेश सिंह, उत्तम सिंह, ऋषि सिंह, डॉ विश्वजीत पाल, माइकल पाल, कृष्णा कन्हैया, पप्पू यादव, टप्पू यादव, गणेश शर्मा, अशोक ठाकुर, गौतम वर्मा, संजीव कुमार, विजय कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version