Loading election data...

पीएम की दो चुनावी सभाओं से पहले उत्साह, संताल परगना की सभी सीटों पर होगा असर : डॉ निशिकांत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा 13 नवंबर को होगी. पीएम की दो चुनावी सभाओं को लेकर पूरे संताल परगना में पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों में उत्साह है. उक्त बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:08 PM
an image

संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा 13 नवंबर को होगी. पीएम की दो चुनावी सभाओं को लेकर पूरे संताल परगना में पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों में उत्साह है. उक्त बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. डॉ दुबे ने बताया कि पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय सहित प्रभारियों की बैठक हुई है. पीएम की चुनावी सभा मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में मधुपुर व सारठ विधानसभा की सीमा रांगा सिरसा मैदान में होगी, जबकि दूसरी सभा गोड्डा के सिकटिया में गोड्डा व पौड़ेयाहाट विधानसभा की सीमा पर होगी. उन्होंने कहा कि पीएम के चुनावी सभा से पहले ही संताल परगना में उत्साह है. पीएम की सभा का असर संताल परगना की अधिकतर सीटों पर होगा. पीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता व आम लोग कैसे शामिल हो सकें, इसकी तैयारी की जा रही है. गोड्डा लोकसभा में पीएम द्वारा दी गयी डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं चल रही हैं. पहली बार पीएम गोड्डा आ रहे हैं, जिस कारण गोड्डा के लोगों में उत्साह दोगुना है. पीएम के विचारों व तथ्यों को सुनने के लिए लोग उत्सुक हैं.

राज्य में परिवर्तन की लहर : लक्ष्मीकांत

प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर ही पूरे संताल परगना में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. पीएम मोदी का आकर्षक व्यक्तित्व व कार्य है, जनता उन्हें इस वजह से सुनने आती है. संताल परगना में अधिकतर सीटों पर भाजपा की जीत होगी. पीएम के आगमन के बाद समीकरण और बदल जायेगा. प्रेसवार्ता में सहरसा के विधायक आलोक रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version