वरीय संवाददाता, देवघर.
सावन की सोमवारी की शाम डीसी विशाल सागर ने शिवलोक परिसर में सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा भव्य त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी की शुरुआत फीता काटकर किया. डीसी ने प्रदर्शनी में बने कलाकृतियों, बाबा मंदिर का दिव्य प्रारूप, झारखंड के सांस्कृतिक रंग-रूप के अलावा त्रिलोक का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोग आकाश, पाताल लोक के साथ-साथ पृथ्वी लोक का एक साथ दर्शन के लिए बनायी गयी जीवंत कलाकृतियों व कलाकारों के कार्यों की सराहना की. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश में जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति मिले और किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस परिसर में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ-साथ संध्या बेला भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस अवसर पर डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल, डीएसओ नरेश रजक, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, डीएसओ संतोष कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है