संवाददाता, देवघर.
बांग्ला सावन से बाबा मंदिर में बेलपत्र की प्रदर्शनी शुरू हो गयी है. श्रावणी मेले की सोमवारी को विभिन्न समाज की ओर से आकर्षक बिल्व पत्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. काली मंदिर में जरनेल समाज व देवकृपा वन सम्राट बेलपत्र समाज, तारा मंदिर में बरनेल समाज, लक्ष्मी नारायण मंदिर में मसानी दल एक व मसानी दल दो एवं शांति अखाड़ा समाज, राम मंदिर में राजाराम बेलपत्र समाज, आनंद भैरव मंदिर में पंडित मनोकामना राधे श्याम बेलपत्र समाज के दो दलों द्वारा आकर्षक एवं बाबा के त्रिनेत्र के समान अनोखे पहाड़ी बिल्व पत्र प्रदर्शित किये गये. सभी दल के सदस्यों द्वारा शाम लगभग पांच बजे अपने-अपने बिल्व पत्रों को चांदी व स्टील के बर्तनों पर सजाकर भ्रमण कराया गया. इसके बाद अपनी गद्दी पर बिल्व पत्रों का प्रदर्शन किया. सभी दलों द्वारा रात में बाबा की बिल्व पत्र पूजा की गयी. अरघा को हटाकर बाबा का करीब 45 मिनट तक बाबा की पूजा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है