संविधान दिवस पर जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में व्याख्यानमाला का किया आयोजन

जसीडीह के डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में संविधान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:43 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के रामचंद्रपुर स्थित डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से संविधान दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने 1949 का संविधान आज के परिपेक्ष्य विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया, इसके साथ ही संविधान के महत्व व वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता पर चर्चा की. महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अनंत कुमार सिन्हा ने 1949 के संविधान की तुलना 2024 के संविधान से की. कहा की समय-समय पर संसदीय इतिहास में संविधान में संशोधन होता रहा है. इसके साथ ही संविधान की आत्मा प्रस्तावना में भी धर्मनिरपेक्ष व समाजवाद शब्द को जोड़ा गया है. संविधान दिवस पर शपथ लेना पड़ेगा की संविधान का संशोधन सत्तारुढ़ दल राष्ट्र के विकास के लिए करें. वही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण चौधरी ने सभी स्वयंसेवकों को आह्वान करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा का दायित्व लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने से होगा. इस प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.संविधान हम सभी को समानता का अधिकार प्रदान करती है, जिससे हमारी स्वतंत्रता का अधिकार बरकरार रहें. इस मौके पर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक भावना भारती, स्वयंसेवक अपराजिता कुमारी, अभय कुमार, कुंदन वर्मा, रमन भारद्वाज, मयंक मोदी, आयुष शर्मा, पूजा कुमारी, अमन कुमार, सूरज शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version