संवाददाता, देवघर :
श्रावणी मेला स्वास्थ्य शिविर में लगाये गये एमपीडब्ल्यू के कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर दो एमपीडब्ल्यू से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इस दौरान मेला प्रभारी डॉ एके सिंह ने बताया कि बरमसिया स्वास्थ्य शिविर के एमपीडब्ल्यू अर्जुन राणा को निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर सोते हुए पाया गया था. वहीं आध्यात्मिक भवन स्वास्थ्य शिविर से किसी अंजान कांवरिया ने कंट्रोल रूम को फोन कर शिकायत की कि अपने कार्य अवधि के दौरान कांवरियों की ओर से अनुरोध करने के बाद भी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं कराया जा रही है. इसे लेकर शिविर के एमपीडब्ल्यू लखन सिंहा मुडा से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है. वहीं डीडीसी कार्यालय सभागार में अनुपस्थित रहे डीडीएम मुकेश कुमार सिंह से सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने स्पष्टीकरण पूछा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है