Deoghar news : आवास कार्य की धीमी गति पर सहायक नगर आयुक्त ने सर्वेयर को दी सख्त हिदायत
निगम के सहायक नगर आयुक्त ने पीएम आवास के चतुर्थ घटक की समीक्षा बैठक में कार्यों की गति पर नाराजगी जतायी और जल्द पुराने कार्यों को क्लोज करने का निर्देश दिया.
संवाददाता, देवघर . सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने निगम सभागार में पीएम आवास चतुर्थ घटक की समीक्षा बैठक की. इसमें आवास कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी. सभी सर्वेयर को कम से कम प्रति सप्ताह 35 आवास का जीओ टैग करने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्क प्लान बना कर कार्य पूर्ण करने की सलाह दी. वहीं अब प्रत्येक सप्ताह पीएम आवास की समीक्षा करने की बात कही. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि पीएम आवास शहरी योजना के चतुर्थ घटक की प्रगति संतोषजनक नहीं है. निगम में कुल 15594 आवास स्वीकृत है. इसमें 11331 आवास पूर्ण हो चुके हैं. शेष आवास विभिन्न स्टेज पर हैं. नये वित्तीय वर्ष नये जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास मिलना है. इसलिए पुराने वित्तीय वर्ष के कार्यों को क्लोज किया जायेगा. काम में सर्वेयर को जरूरी निर्देश दिया है. बैठक में नगर प्रबंधक मनीष कुमार तिवारी, तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत राज, सर्वेयर भीमसेन, हेमंत कुमार, हरि राजहंस, सुनील अवस्थी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे. *निगम क्षेत्र में कुल पीएम आवास योजना में स्वीकृत आवास 15594 *निगम क्षेत्र में कुल पीएम आवास योजना में पूर्ण आवास 113318 *प्रति सप्ताह 35 आवास का जीओ टैग करने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है