23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर से 15 व सारठ 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल

बाहरी स्टार प्रचारक पांच बजे से पूर्व ही लौट चुके

मधुपुर. आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम पांच बजे खत्म हो गया. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क में जुटे हैं. हालांकि सभी बाहरी स्टार प्रचारक पांच बजे से पूर्व ही लौट चुके हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी जनसंपर्क कर चुनावी रणनीति भी बना रहे हैं. साथ ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान बूथ प्रबंधन पर है. वहीं, चुनाव को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर भी लगातार चर्चा हो रही है. बताते चले कि मधुपुर से कुल 15 व सारठ से 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. मधुपुर से जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. उनमें भाजपा से गंगा नारायण सिंह, बसपा से जियाउल हक, झामुमो से हफीजुल हसन, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा से अब्दुल लतीफ अंसारी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से सद्दाम हुसैन, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से सुमन पंडित से अलावा निर्दलीय उमेश सिंह, देवकी देवी, निलेश कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार ठाकुर, विनय कुमार दास, राम किशोर शाही, संजय कुमार यादव, सहुद मियां व सुबोध कुमार राजहंस शामिल हैं. वहीं, सारठ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के रूप में उदय शंकर सिंह, भाजपा से रणधीर कुमार सिंह, बसपा से सैफ अहमद याकूबी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा से मो अजहरुद्दीन, सपा से काजल कुमार महतो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से छाया कोल, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव) से शिवेश्वर टुडू, झारखंड पिपुल्स पार्टी से सिराजउद्दीन अंसारी के अलावे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अबीर मियां, किशोर मंडल, कृष्ण कुमार सिंह, धनजंय प्रसाद सिंह, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार गुप्ता, विक्की कुमार मंडल, संजय पंडित व संतोष कुमार गुप्ता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें