पुराना सदर अस्पताल में जल्द चालू होगा आइ ओटी
पुराना सदर अस्पताल स्थित आइ अस्पताल में जल्द ही आइ ओटी की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए आवश्यकता अनुसार यंत्रों की जांच कि गयी.
संवाददाता, देवघर : पुराना सदर अस्पताल स्थित आइ हॉस्पिटल में जल्द ही आइ ओटी को चालू किया जायेगा. इसे लेकर राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि देवघर जिले में हर साल काफी संख्या में मोतियाबिंद का ऑपरेशन होता हैं, जिसमें दूसरी संस्था का सहयोग लेना पड़ता है. इसे देखते हुए पुराना सदर अस्पताल स्थित आइ अस्पताल में जल्द ही आइ ओटी की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए आवश्यकता अनुसार यंत्रों की जांच कि गयी. यहां जो भी यंत्र की कमी है, उसे पूरा किया जायेगा ताकि जल्द से जल्द आइ ओटी चालू हो सके. इसके बाद मरीजों की आंखों का ऑपरेशन हो सकेगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में मॉडलर ओटी के रूप में विकसित किया जायेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ इकबाल, स्टेट से अनिल कुमार सिन्हा समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है