चितरा. चितरा कोलियरी के गिरजा व क्वारी कोल डंप में कैजुअल मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता गिरजा कोल डंप पहुंचे. इस दौरान मजदूरों की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हुए.वहीं श्री भोक्ता ने कहा कि कोलियरी कैजुअल मजदूरों के प्रति कोलियरी प्रबंधन की नीयत साफ नहीं है. रोड सेल कोयला को लेकर कोलियरी प्रबंधन आये दिन नये नियम लागू करती है. इसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन 3-जी व 4-जी ग्रेड की कोल डंप को अपने सुविधा के लिए करना चाहती है, जो मजदूर हित में नहीं है. इससे अनियमितता होने की संभावना नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन के नये-नये नियमों के कारण कैजुअल मजदूर काम के अभाव में वापस लौटना पड़ता है, जिससे मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो रही है. इन मजदूरों को रोजगार देना प्रबंधन की जिम्मेवारी है. कहा कि मजदूर हित में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर झामुमो मीडिया प्रभारी राममोहन चौधरी, युगल किशोर राय, अड़खा लीडर जगेश्वर रजक, संत लाल रजक, सुकुमार मंडल, काजल अड्डी, पंकज राय, प्रकाश यादव, जुगनू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है