Deoghar News : मकर संक्रांति पर तपोवन में लगा मेला, विधायक ने किया उद्घाटन

मकर संक्रांति पर्व पर तपोवन में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. मेले में बुधवार व गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:08 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मकर संक्रांति पर्व पर तपोवन में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक सुरेश पासवान, जिप सदस्य गीता मंडल, हरकट्टा पंचायत की मुखिया हीरा देवी, राजद युवा जिला अध्यक्ष नवीनदेव यादव, मेला संयोजक धीरज यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मेले में बुधवार व गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले में विभिन्न प्रकार के झूले समेत मिठाई की दुकानें लगायी गयी हैं. यहां पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं तथा मेले का आनंद उठाते हैं. मेले में प्रसिद्ध व्यंजन बैगनी का स्वागत लेने भी लोग पहुंचते हैं. उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी प्रमोद यादव, विनय यादव, राजद नेता सुनील यादव, कृष्णा यादव, अर्जुन तांती, भूपाल यादव, तुलसी यादव, विजय यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version