देवघर : 500 से हजार रुपये में कुछ ही घंटे में लोगों को दिए जा रहे हैं फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस
डीटीओ शैलेंद्र कुमरा रजक ने कहा कि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, अगर कोई इस तरह का कार्य कर रहा है तो जांच के दौरान तुरंत पकड़ में आ जायेगा.
देवघर : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. अब लाइसेंस के लिए शुल्क भी कम कर दिया गया है. दोपहिया से लेकर चारपहिया तक का लाइसेंस बनाने के लिए 1500 रुपये शुल्क लग रहा है. वहीं, देवघर और घोरमारा में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम चल रहा है. इसकी भनक विभाग को लग चुकी है. ये लोग लाइसेंस का क्लोन बना कर 500 रुपये से 1000 रुपये में ढाई से तीन घंटे उपलब्ध करा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार विभाग ने इस संदर्भ में पड़ताल करना प्रारंभ कर दिया है. विभाग की मानें तो फर्जी लाइसेंस को लेकर यातायात पुलिस काे भी सतर्क कर दिया गया है, हर दिन वाहन चेकिंग के दौरान लाइसेंस की भी चेकिंग की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
देवघर के डीटीओ शैलेंद्र कुमरा रजक ने कहा कि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, अगर कोई इस तरह का कार्य कर रहा है तो जांच के दौरान तुरंत पकड़ में आ जायेगा. फर्जी लाइसेंस धारक से जुर्माना वसूलने के साथ उसपर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
Also Read: देवघर से गोड्डा भाया मोहनपुर चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन, दो घंटे में होगा सफर पूरा