25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: बेटे का इलाज कराने परिवार गया था पटना, घर से लाखों की नगदी और गहने चोरी

19 अक्टूबर की शाम करीब 3:30 बजे जब संजय सिंह देवघर स्थित अपने मकान पर लौटे, तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर में प्रवेश किया. घर के अंदर जाते ही उनके होश उड़ गए. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था.

Jharkhand Crime News : देवघर नगर थाना क्षेत्र के साहेबपोखर मुहल्ले में चोरों ने एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी सहित आभूषण, और जमीन से संबंधित कागजात चोरी कर लिए. चोरों ने मकान के सभी कमरों के दरवाजों के हैंडल पर लगे ताले बारी-बारी से तोड़े और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये.

लाखों की नकदी, गहने और कीमती सामान हुए चोरी

चोरी किये गये सामान में नकदी, कपड़े, सोने-चांदी के आभूषण, विंटेज घड़ियां, और जमीन के कागजात शामिल हैं. चोरों ने घर के पूजा स्थल से चांदी और पीतल की मूर्तियां, और तांबे के बर्तन भी चुरा लिये. मकान मालिक संजय कुमार सिंह उर्फ रंजन सिंह ने नगर थाना में इस घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर को उनके बेटे शौर्य की तबीयत खराब हो गयी थी, जिसके इलाज के लिए वह अपने पूरे परिवार के साथ पटना गये थे. इस दौरान वे लगातार पटना में ही रहे.

पटना से लौटे तक घर की स्थिति देख दंग रह गए

19 अक्टूबर की शाम करीब 3:30 बजे जब वे देवघर स्थित अपने मकान पर लौटे, तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर में प्रवेश किया. अंदर जाते ही देखा कि ग्रील का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद जब वे कमरों में गये, तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद संजय नगर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी.

जसीडीह इलाके से पकड़े गये आरोपियों में एक ने स्वीकारी थी चोरी की घटना

पुलिस ने जांच के दौरान उन्हें बताया कि तीन दिन पहले ही जसीडीह इलाके से दो चोरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि जेल गये चोरों में से एक ने उनके घर में चोरी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है, जिसमें कुछ भगवान की मूर्तियां और अन्य सामान शामिल हैं.

पीड़ित ने कहा कर सकते हैं सामान की पहचान

संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे चोरी हुए सामान को पहचान सकते हैं और फिलहाल चोरी हुए सामान का आकलन कर रहे हैं. चोरी हुए सामान में तीन-चार जोड़ी चांदी का पायल, तीन-चार सोने की नथिया, सात-आठ घड़ियां, पीतल की सात-नौ मूर्तियां, चांदी की दो मूर्तियां (शिवजी व दुर्गाजी कीं), चांदी का लोटा, कटोरा व चांदी की घंटी, कांसा की दो-तीन थालियां, जमीन से जुड़ी डीड, लाखों के फिक्स्ड डिपोजिट के पेपर, नकद 2000 रुपये व एक एयरबड्स शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: बासुकिनाथ में गैस सिलिंडर में धमाके से लगी भीषण आग, 58 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें