आयुष्मान आरोग्य मंदिर में छह महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

मारगोमुंडा में परिवार नियोजन शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:57 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मारगोमुंडा में शुक्रवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ केके सिंह व महिला चिकित्सक डाॅ मारग्रेट ने छह महिलाओं का मेडिकल जांच करने के उपरांत सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया. शिविर में क्षेत्र की छह महिलाओं ने अपना नामांकन करवा कर आवेदन फार्म जमा दिया था, जिसमें सभी महिलाओं का चिकित्सकों व मेडिकल टीम ने महिला बंध्याकरण ऑपरेशन करने से पूर्व सभी तरह की क्लीनिकल एवं लैब जांच की. जांचोंपरांत सभी महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया. बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद सभी महिलाओं को वार्ड में सिफ्ट कर दिया गया. जिसे दूसरे दिन डिस्चार्ज करने के बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया जायेगा. मौके एएनएम लाजवंती कुमारी, रीता कुमारी, धर्मशीला कुमारी, रश्मि रंजन, मनोरमा देवी, शीला कुमारी, संजू कुमारी, जुली कुमारी, धर्मावती कुमारी, परमीला कुमारी, रुबी कुमारी, अंजु कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version