22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित देशभर के प्रसिद्ध गायक भजनों व झांकी की देंगे प्रस्तुति

चितरा कोलियरी में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी गणेश महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. सात जून से 15 जून तक विराट अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ में जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनरेंद्रानंद महाराज व अन्य संत भी प्रवचन करेंगे.

चितरा . चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी गणेश महायज्ञ के विराट अनुष्ठान की तैयारी काफी जोरशोर से चल रही है. उक्त महायज्ञ 07 जून से 15 जून तक आयोजित किया जायेगा. मालूम हो कि चितरा कोलियरी में पिछले 42 वर्षों से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस महायज्ञ में देश के भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकार अपने सुरों का जलवा चितरा में बिखेरेंगे. इस संबंध में यज्ञ समिति चितरा कोलियरी के द्वारा कार्यक्रम की सूची जारी की गयी है, जिसके अनुसार जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद जी महाराज 11 जून व जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामदिनेशाचार्य जी महाराज 12 से 14 तक आशीर्वचन देंगे. श्रीमद्भागवत कथा वाचिका राधा स्वरूपा सुश्री अनन्या शर्मा नौ जून से 15 जून तक कथा की प्रस्तुति देगी. वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा 15 जून को भजन प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा भजन गायिका अभिलिप्सा पंडा भजनों की प्रस्तुति देने चितरा पहुंचेंगी. भजन गायिका सेफाली द्विवेदी 11 जून को, दिपांसी तिवारी 10 व 11 जून को, नरेंद्र कुमार निगम 10 व 11 जून को झांकी के साथ भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा बंगला भजन समेत अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर सात जून सुबह पांच बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें मायापुर इस्कॉन के द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें