मधुपुर . महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को दीक्षांत समारोह आयोजित कर कक्षा 12वीं के छात्र- छात्राओं को विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने किया. इस अवसर पर शिक्षक विनोद कुमार तिवारी ने मंचासीन पदाधिकारियों मदन मोहन मिश्रा, शिवनाथ झा व परमानंद सिंह का अभिनंदन के साथ परिचय कराया. मौके पर कक्षा 12 के छात्र- छात्राओं ने अपने अपने अनुभव साझा किये. बताया कि इस विद्यालय में बीते पल स्वर्णिम काल रहे और हम इस अनुभव को आजीवन संजोकर रखेंगे. वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार राय और शंभू शंकर ने बच्चों को कई संदेश व उपयोगी सुझाव दिये. प्रधानाचार्य ने कहा कि सफलता शॉर्ट कट से नहीं मिलती है, बल्कि यह सतत प्रक्रिया का परिणाम होती है. सकारात्मक सोच और सार्थक परिश्रम ही सफलता दिला सकती है. इसलिए लक्ष्य की प्राप्ति तक कहीं भटकना नहीं है. तेरापंथ ट्रस्ट कोलकाता के मुख्य ट्रस्टी एवं विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा ने छात्र- छात्राों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने संदेश भेजा. विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा और सचिव राजेश कुमार कोठारी ने भी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए सफल जीवन की कामना की. मंच का संचालन वर्षा कुमारी व अनुष्का कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है