24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर के लोगों में समर्पण की है भावना, याद रहेगी यहां हुई पहली पोस्टिंग : आशीष अग्रवाल

रेडक्रॉस सोसाइटी के परिसर में हुआ स्वागत सह विदाई समारोह, जिसमें निवर्तमान एसडीओ को विदाई दी गयी, साथ ही नये अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार का सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया.

मधुपुर . शहर की पनाहकोला रोड स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में शनिवार को निवर्तमान एसडीओ आशीष अग्रवाल की विदाई व नवपदस्थापित एसडीओ राजीव कुमार के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने निवर्तमान एसडीओ को शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही वर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी का स्वागत किया. मौके पर आशीष अग्रवाल ने कहा कि मेरे लिए यह भावुक पल है. पहली पोस्टिंग हमेशा याद रहेगी. यहां के लोगों में समर्पण की भावना है. वहीं यहां के लोगों में सामाजिकता भी भरी हुई है, जिसमें रेडक्रॉस सबसे आगे है. यह संस्था निष्पक्ष रूप से व निस्वार्थ रूप से काम करती है. ॉकहा कि रेडक्रॉस आगे भी बेहतर काम करे इसके शुभकामनाएं देता हूं. मधुपुर के लोगों के सहयोग से उम्मीदों पर हमेशा उतरूंगा खरा : राजीव कुमार वही वर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि आप सभी के साथ मिलकर काम करना है. आप लोगों ने मेरे पहले के पदाधिकारियों को सहयोग किया, उसी तरह सहयोग मिले इसकी उम्मीद करता हूं. मैं आपकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरूंगा. मौके पर संस्था के सदस्यों ने भी बारी-बारी से दोनों पदाधिकारियों के बारे में अपनी राय रखी. मंच का संचालन प्रेम पाठक व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया. मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, संस्था के सचिव महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, फैयाज केसर, सुबल प्रसाद सिंह, अस्तानंद झा, कन्हैया लाल कन्नू, मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू, सच्चिदानंद सिंह, काली प्रसाद झा, शाहिद अल्मी, श्रीकांत मंडल, रमेश टुडू, एनुल होदा, रामसेवक पासवान, आंनद कुमार दे, सुखदेव रवानी, सुचिता घोष, सुनीता जयसवाल, शबिला अंजुम, मिठू दत्ता, सुबेदानंद चौधरी, सुल्तान अहमद उर्फ दिलीप, दशरथ रवानी, अजय पाठक, गिरधारी झा, कामरान अनवर, निरंजन यादव, इमरान आदि सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें