सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी भावभीनी विदाई

मधुपुर के संत जोसेफ उच्च विद्यालय में समारोह आयोजित कर शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर उन्य टीचर्स ने उन्हें विदाई दी. इस मौके पर शिक्षकों ने उनके कार्यकाल को याद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 8:57 PM

मधुपुर . संत जोसेफ उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षिका एनिमा घोष को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर दिव्या मिंज समेत अन्य शिक्षकों ने एनिमा को उपहार भेंट किया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर दिव्या ने कहा कि शिक्षिका एनिमा घोष ने अपनी 35 वर्ष विद्यालय में ईमानदारी के साथ सेवा प्रदान की. बच्चों में शिक्षा की नयी रोशनी जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने ईमानदारी के साथ छात्र- छात्राओं को अपने अंदर के हुनर की सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपका ज्ञान और अनुभव हमारा मार्गदर्शन बना रहेगा. छात्र-छात्राओं को अपने ज्ञान से एक हुनरमंद छात्र बनाने का प्रयास किया वह भी बच्चे हमेशा याद करेंगे. मौके पर सिस्टर पद्मिनी, शिक्षक सरोज कुमार मिश्रा, मुक्ति प्रसाद, असलम, राजेश कुमार राय, आशुतोष, साजन, राजाउद्दीन हसन, सुष्मिता घोष, उषा रानी, नीलम किस्कू समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version