Deoghar news : गेंहू पटवन के लिए मशीन लगाने के दौरान कुएं में गिरने से किसान की हुई मौत, पुलिस की मदद से निकला गया शव
देवघर के पत्थरड्डा थाना क्षेत्र के तुम्बोजमनी गांव में कुएं में डूबने से किसान की मौत हो गयी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकलवाया.
सारठ . पत्थरड्डा थाना क्षेत्र के तुम्बोजमनी गांव में किसान बनवारी महतो ( 57 वर्ष ) की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों और आस पड़ोस में मातम पसर गया है. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सुबह घर में अपने किसान पिता को नहीं देखने के बाद उसकी बेटी ने खोजबीन शुरू की. बेटी के आसपास पता करने के बाद किसी ग्रामीण ने बताया कि देर रात को साइकिल पर मशीन व पाइप के साथ बहियार की ओर जाते उन्हें देखा था, जिसके बाद सभी ग्रामीण बहियार स्थित कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि कुएं के पास किसान की साइकिल व मशीन रखी हुई है. किसी हादसे की आशंका को लेकर लोगों ने गांव से रस्सी और कांटा मंगवाया, जिसे बांधकर कुएं में डाला तो किसी चीज से टकराने का एहसास लोगों को हुआ.
तत्काल ग्रामीणों की मदद से दो-दो पंप सेट लगाये गये और कुएं के पानी को सुखाया गया. पानी सुखाते ही बनवारी महतो का शव दिखने लगा और शव के पास ही मशीन का सेक्शन भी पड़ा हुआ मिला. घटना की खबर लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव व पंसस तुलसी दास को दी. खबर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ तुम्बो, रक्सा, तराजोरा समेत आसपास के ग्रामीण पहुंचे. इधर मुखिया की सूचना पर पत्थरड्डा थाने से जवानों के साथ जेएसआइ सुखदेव भगत भी पहुंचे.कूप में मशीन लगाने के दौरान फिसलने से हुआ हादसा
घटना के बारे में ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि बुधवार की मध्य रात्रि के बाद बनवारी महतो साइकिल में पंप सेट,पाइप व सेक्शन लेकर अपने खेतों की ओर निकला था. लोगों का कहना है कि सिंचाई करने को लेकर गांव से 400 मीटर दूरी स्थित बहियार में वर्षों पूर्व मनरेगा से बने अर्धनिर्मित कूप पर किसान मशीन लेकर पहुंचा था, जहां मशीन लगाने के क्रम में शायद फिसलकर कुएं में गिरने की वजह से मौत हो गयी. घटना का जायजा लेने के वाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गयी थी. वहीं परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है