मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एग्रो क्लिनिक सेंटर केंद्र सभागार में मंगलवार को कृषक मित्रों की बैठक हुई. बैठक में बताया कि जिन किसान भाइयों ने अपना खेत में गेहूं, सरसों, चना व आलू के फसल लगाया है उन सभी किसानों का फसल बीमा 31 दिसंबर तक करा लें. ताकि फसल में नुकसान होने पर बीमा कंपनी की ओर से भरपाई की जा सके. बीमा करने के लिए एक प्लॉट का एक ही बार होगा. अगर उसी के परिवार में वही प्लॉट फिर से अगर कर देता है तो दोनों का रिजेक्ट हो जायेगा. एक प्लॉट में दो भाई है. 10 डिसमिल जमीन है तो 5 डिसमिल करके दोनों भाई बीमा कर सकता है. फिर 11 डिसमिल हो जाने से दोनों में से जो पहले किया है उसका रह जायेगा. दूसरे का रिजेक्ट हो जायेगा. बीमा करने के लिए डिसमिल से हेक्टेयर में बदलना होगा सभी कृषक मित्र को पासवर्ड एवं आईडी दिया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार मेहरा, फसल बीमा जिला को-ऑर्डिनेटर सुनील कुमार, फसल बीमा सिकंदर कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार तिवारी, एग्री क्लिनिक प्रखंड समन्वयक संतोष चौहान, प्रखंड कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष ज्योतिष चंद्र पांडेय समेत कृषक मित्र दिलीप कुमार, निर्मल कुमार दास, मुख्तार अहमद, मदन कुमार राय, नरेंद्र पांडेय, जयप्रकाश रवानी, सीताराम भैया, जियाउल अंसारी, ताजाउद्दीन शेख, जहांगीर अंसारी, महफूज आलम, साहबान अंसारी, एजाजुल अंसारी, सिराज अंसारी, सुनील किशोर ठाकुर, दिलशाद अंसारी, मनोज यादव, नूर आलम अंसारी, मुमताज अंसारी, सुभाष कुमार, पप्पू मंडल, जगदीश कुमार मंडल, सफीक अंसारी आदि मौजूद थे. —————– मधुपुर में कृषक मित्रों की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है