Loading election data...

सिकटिया केनाल में किया जा रहा पक्कीकरण, किसानों ने पानी ठहराव के लिए ब्रेकर देने की उठायी मांग

सारठ के अजय बराज सिकटिया स्थित कैनाल में इन दिनों सीडी लाइनिंग की जा रही हैं. किसानों ने प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने की बात कही है

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 8:09 PM

चितरा . प्रखंड क्षेत्र के अजय बराज सिकटिया स्थित केनाल में इन दिनों सीडी लाइनिंग ( पक्कीकरण ) की जा रही है. निर्माण कार्य की लागत लगभग 400 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता रामानुज सिंह, ग्रामीण सह किसान राजन सिंह, दिवाकर सिंह, छोटू सिंह समेत अन्य ने आरोप लगाया है कि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है, साथ ही किसानों को बगैर ध्यान में रखते हुए नियम को ताक पर रखकर नहर का पक्कीकरण किया जा रहा है, जिससे जल्द ही केनाल बेकार हो जायेगा. वहीं ग्रामीणों व किसानों ने मांग किया है कि स्थानीय किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए प्रति एक किमी पर चार फीट का ब्रेकर पानी ठहराव के लिए दिया जाये, जिससे किसान केनाल में मशीन लगाकर सिंचाई कर सके. साथ ही कहा कि वर्तमान समय में किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. जबकि अभी तक किसान खेती कर लेते थे. कहा कि कैनाल का पक्कीकरण किये जाने से जब केनाल का गेट बंद किया जायेगा तो सब पानी बह कर चला जायेगा. इस दौरान बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केनाल में ब्रेकर दिया जाय और कैनाल के लाइनिंग में गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाय. किसानों ने कहा कि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version