Loading election data...

Fashion Technology में आगे बढ़ेगा संताल परगना, खुलेगा NIFT सेंटर, MP Nishikant Dubey को मिला ये आश्वासन

Jharkhand News : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान संताल परगना में औद्योगिक परियोजनाओं के साथ-साथ यहां फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार के लिए संताल परगना में निफ्ट का पूर्व में दिए गए प्रस्ताव को आगे बढ़ाने पर कई चर्चाएं की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 4:35 AM

Jharkhand News : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय उद्योग व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात की. इस दौरान संताल परगना में औद्योगिक परियोजनाओं के साथ-साथ यहां फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार के लिए संताल परगना में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी ( निफ्ट) का पूर्व में दिए गए प्रस्ताव को आगे बढ़ाने पर कई चर्चाएं की. सांसद डॉ दुबे ने केंद्रीय मंत्री श्री गोयल को पत्र सौंपते हुए कहा है कि संताल परगना में निफ्ट कॉलेज खोलने की जरूरत है. विश्वभर में प्रसिद्ध भागलपुर सिल्क दरअसल झारखंड के गोड्डा जिले के भगेया का सिल्क है. गोड्डा के भगैया मेगा कलस्टर को केंद्र सरकार की पीएम मित्र योजना से जोड़ने का प्रस्ताव पहले दिया जा चुका है.

(प्रधानमंत्री मेगा टेक्सटाइल इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल योजना) के तहत गोड्डा में टेक्सटाइल पार्क डेवलप होगा. इससे हजारों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. गोड्डा के भगैया सिल्क मेगा कलस्टर के रूप में विकसित हो रहा है.अब गोड्डा हैंडलूम कलस्टर को अब नयी डिजाइन में विकसित करने के लिए संताल परगना के देवघर में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइन गोड्डा में सेटअप किया जाये. देवघर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, एम्स व एग्रीकल्चर कॉलेज खुल चुका है. जल्द होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू होने वाली है. देवघर एयरपोर्ट चालू हो चुका है.यहां कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधाएं हैं. हर मामले में देवघर तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है.

भारत सरकार की कई बड़ी प्रोजेक्ट देवघर में पाइप लाइन में है. देवघर तेजी से आगे बढ़ रहा है. बावजूद यहां एक भी निफ्ट का सेंटर नहीं है. राज्य का पहला निफ्ट कॉलेज देवघर खोला जाये. देवघर में निफ्ट का केंद्र खुलने से स्थानीय छात्रों को फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई शिक्षा मिलेगी और देश -विदेश में इस इलाके के छात्र अपने कैरियर बनाएंगे.साथ ही स्थानीय हैंडलूम को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार तेजी से विकसित होंगे. केंद्रीय मंत्री श्री गोयल ने देवघर में निफ्ट का सेंटर खोलने के लिए विभाग के अधिकारियों को फाइल तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है .

रिपोर्ट : संजीत मंडल, देवघर

Next Article

Exit mobile version