12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से जख्मी

गिरिडीह- मधुपुर बाइपास सड़क पर पनाहकोला मुहल्ला के निकट बाइक सवार पिता-पुत्र बोरवेल वाहन की चपेट में आ गये. दुर्घटना में पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी मो हदीस मियां (55)अपने पुत्र मो अजामुद्दीन (28) के साथ बाइक पर सवार होकर मधुपुर महिला थाना पंचायती के सिलसिले में आये हुए थे.

बेटी व ससुरालवालों के बीच अनबन सुलझाने गये थे थाना, लाैटने में हादसा

मधुपुर : गिरिडीह- मधुपुर बाइपास सड़क पर पनाहकोला मुहल्ला के निकट बाइक सवार पिता-पुत्र बोरवेल वाहन की चपेट में आ गये. दुर्घटना में पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी मो हदीस मियां (55)अपने पुत्र मो अजामुद्दीन (28) के साथ बाइक पर सवार होकर मधुपुर महिला थाना पंचायती के सिलसिले में आये हुए थे.

बताया जाता है कि हदीस की पुत्री ससुराल वालों से परेशान थी. इसी मामले को लेकर पंचायती होनी थी. वह थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र अजामुद्दीन के साथ वापस अपने गांव दुधानी लौट रहे थे. इसी दौरान पनाह कोला मोहल्ला के निकट तेज रफ्तार बोरवेल वाहन की चपेट में पिता पुत्र आ गये. इससे घटनास्थल पर ही हदीस की मौत हो गई. जबकि उसका पुत्र अजामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना आसपास के लोगों ने मधुपुर थाना को दी. सूचना पर इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अजामुद्दीन को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल मधुपुर भेज दिया. जबकि मृतक हदीस का शव अन्य वाहन से अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. वहीं अजामुद्दीन को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की. इधर पुलिस ने बोरवेल वाहन को जब्त कर लिया है. चालक फरार है. पुलिस वाहन चालक और मालिक की तलाश कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक कारपेंटर का काम करता था और उसकी पांच पुत्रियां व तीन पुत्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें