देवघर : शशि सिंह का शव बरामद मामले में पिता ने दर्ज कराया मामला, 10 से अधिक लोगों को बनाया नामजद
शशि बैजनाथपुर मोड़ स्थित पप्पू पंसारी के जमीन की घेराबंदी करवा रहा था, जिसे लेकर उक्त आरोपियों ने 29 नवंबर को अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया था.
देवघर : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को शशि सिंह (32) के शव की बरामदगी के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. मृतक के पिता नगर थाना क्षेत्र के गणेश मार्केट निवासी शिवनाथ सिंह ने जसीडीह जीआरपी थाना में दिये आवेदन में रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी बबलू यादव, दिनेश यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी बालेश्वर यादव सहित रिखिया थाना कांड संख्या 214/23 के नौ आरोपितों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि शशि बैजनाथपुर मौजा स्थित दिवंगत रमेश हरि की जमीन में कारोबारी सहयोगी बबलू यादव, दिनेश यादव व बालेश्वर यादव के साथ मिलकर खरीद बिक्री की थी. तीनों शशि पर काम से हटने का दबाव बनाते थे व हमेशा स्कॉर्पियो (जेएच-15एएफ/2050) से घर आकर प्रताड़ित करते थे.
घटना से वह काफी डरा-सहमा रहता था
शशि बैजनाथपुर मोड़ स्थित पप्पू पंसारी के जमीन की घेराबंदी करवा रहा था, जिसे लेकर उक्त आरोपियों ने 29 नवंबर को अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया था. इसके बाद थाने में झूठा केस कर दिया था. युवक ने 30 नवंबर को रिखिया थाने में सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवायी थी. घटना से वह काफी डरा-सहमा रहता था. पिता का कहना है बार-बार जान मारने की मिल रही धमकियों से परेशान होकर वह गुरुवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक पर सो गया और ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस बात की जानकारी उन्हें बहु मोनिका प्रीतम(दिवंगत शशि की पत्नी) ने दी.
Also Read: देवघर : जमीन कारोबारी शशि सिंह ने ट्रेन का आगे कूद कर दे दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव