Loading election data...

देवघर : नगर आयुक्त के साथ फेडरेशन की वार्ता रही बेनतीजा

वार्ता में चारों सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर मृणाल कुमार, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार थे. वहीं फेडरेशन की ओर से उपाध्यक्ष बिरजू राम, कोषाध्यक्ष सुनील राम, सूरज दयाल चंद्रवंशी, ललन मंडल, पप्पू मेहतर आदि उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 1:53 AM

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के साथ झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल की बैठक बुधवार को नगर निगम में हुई, जिसमें फेडरेशन ने अपनी मांगों को अवगत कराया और उस पर चर्चा हुई. हालांकि आधे घंटे की वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बनी. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त के चेंबर से बाहर निकल गये. फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि नगर आयुक्त ने मांगों को जायज बताते हुए स्वीकार करने की बात कही है, लेकिन कोई समय-सीमा तय नहीं कर रहे थे. ऐसे में वार्ता के कोई मायने नहीं है.


पीएफ और इपीएफ की राशि जमा होने के मसले पर हुई वार्ता

हरेक पदाधिकारी हर बार आश्वासन ही देते हैं. इस संबंध में देवघर नगर आयुक्त ने कहा कि फंड से जुड़ा मामला है. फेडरेशन की मांगों को देखा गया है. इसमें पीएफ और इपीएफ की राशि जमा करने का मामला फंड से जुड़ा है. इसके लिए कुछ समय लगना स्वाभाविक है. इससे फेडरेशन को अवगत करा दिया गया है. वार्ता में चारों सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर मृणाल कुमार, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार थे. वहीं फेडरेशन की ओर से उपाध्यक्ष बिरजू राम, कोषाध्यक्ष सुनील राम, सूरज दयाल चंद्रवंशी, ललन मंडल, पप्पू मेहतर आदि उपस्थित थे.

Also Read: देवघर : पेट्रोल पंप के लॉकर से 1.19 लाख रुपये की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

Next Article

Exit mobile version