देवघर : महिला शिक्षकों ने पूर्व प्रधानाध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप
पूर्व प्रधानाध्यापक के इस क्रियाकलाप से शिक्षिकाएं असहज व असुरक्षित महसूस करतीं थीं. डर के कारण कही भी शिकायत नहीं कर पाती थी.
देवघर : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू स्कूल, देवघर की महिला शिक्षकों ने स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक कार्तिक प्रसाद तिवारी पर अनुचित व आपत्तिजनक व्यवहार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने व कटाक्ष करने का आरोप लगाया है. महिला शिक्षकों ने डीइओ इस बारे में लिखित शिकायत भी दी है और डीसी व डीडीसी को भी प्रतिलिपि भेजी है. महिला शिक्षकों का आरोप है कि पूर्व प्रधानाध्यापक का व्यवहार महिला शिक्षिकाओं के प्रति हमेशा से अनुचित व आपत्तिजनक रहा है. पूर्व प्रधानाध्यापक के इस क्रियाकलाप से शिक्षिकाएं असहज व असुरक्षित महसूस करतीं थीं. डर के कारण कही भी शिकायत नहीं कर पाती थी. परंतु जब यह सुनने में आया कि पूर्व प्रधानाध्यापक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू स्कूल, देवघर में मैनेजर के पद पर आने के लिए प्रयासरत हैं, तो वे काफी डरी हुई हैं. कहा कि, यदि वह मैनेजर के पद पर नियुक्त होते हैं, तो स्कूल के शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूरी संभावना है. इसलिए स्कूल के किसी भी पद एवं क्रियाकलाप में सम्मिलित होने से वंचित रखने की मांग महिला शिक्षकों ने की. शिकायत पत्र में महिला शिक्षक संगीता कुमारी, स्नेहलता आइंद, उषा सोरेंग, सुबी, विनीता, विनोदिनी सिन्हा, दीक्षा कुमारी, संध्या, संध्या राय, रीता कुमारी, कल्याणी कुमारी आदि के हस्ताक्षर हैं.
क्या कहते हैं पूर्व प्रधानाध्यापक
मेरे पास शिकायत से संबंधित कोई सूचना नहीं है. ना ही कोई जानकारी है. 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुआ हूं. इसके बाद शिकायत का क्या आधार है.
कार्तिक प्रसाद तिवारी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकआर मित्रा प्लस टू स्कूल, देवघर