करमा पर्व को लेकर कोलियरी क्षेत्र में उत्सव का मौहाल, बहनों ने भाइयों के लिए रखा निर्जला व्रत
प्रकृति का पर्व करमा को लेकर चितरा के कोलियरी क्षेत्र मेंकाफी हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है. घरों में करमा के गीत गाये जा रहे है और पूजा-अर्चना की जा रही है.
चितरा: कोलियरी क्षेत्र में भाई बहन का पवित्र पर्व करमा को लेकर क्षेत्र में काफी उत्सव सा माहौल है. करमा से संबंधित गीत सह नृत्य से माहौल भक्तिमय रहा. इस मौके पर बहनों ने भाइयों की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा, साथ ही करम डाल की पूजा अर्चना बहनों ने भक्ति भाव से की. इससे पूर्व बहनों ने नये-नये वस्त्र धारण कर व शृं गार कर हाथों में पूजा की थाली लेकर करम डाल के चारों ओर घूम घूमकर करम गोसाई के गीत गाये और नृत्य किया. इसके बाद देर रात करम डाल की विधिवत पूजा अर्चना की. करमा भाई बहनों के साथ साथ प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व है. क्षेत्र के लोगों ने पूरे भक्ति भाव के साथ करमा पर्व मनाया. इस मौके पर चितरा कोलियरी क्षेत्र के चितरा, भवानीपुर, जमुआ, ताराबाद, खून, मुर्गाबनी, बरमरिया, कुरा, दुधिचुआ, बरमशोली, पलमा, दिग्घी सहित विभिन्न गांव में धूमधाम के साथ करमा पर्व मनाया. बाबूपुर गांव में कोल जनजाति ने करमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है