देवघर : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देवघर के बाजार में उत्सवी माहौल है. 22 जनवरी को लोग अपने घरों को विशेष रूप से सजाने की तैयारी में है. बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. देवघर के लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, सब्जी मार्केट गली, आजाद चौक, बड़ा बाजार आदि इलाके में सजावट की वस्तुओं की बिक्री हो रही है. बाजार में श्री राम पताका, महावीर पताका, बाइक में लगावे वाला श्रीराम झंडा, श्री राम की तस्वीर, अयोध्या का आर्टिफिशियल श्रीराम मंदिर, रंगोली के अलग-अलग रंग, मिट्टी के दीये सहित रामचरित मानस की पुस्तकें बिक रहीं हैं. घर व मंदिरों को सजाने के लिए फूलों की एडवांस बुकिंग हो रही है.
देवघर के बाजार में रामचरित मानस की पुस्तक की बिक्री पिछले 15 दिनों में पहले दोगुनी हो गयी है. कई बुक सेलर ने विशेष तौर पर रामचरित मानस का स्टॉक मंगवाया गया है. बाजार में 200 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक राम चरित मानस की पुस्तकें बिक रहीं हैं.
50 से 80 रुपये सैकड़ा बिक रहे मिट्टी के दीये
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में देवघरवासी घर-घर दीया जलाने की तैयारी में है. देवघर में बरमसिया, सब्जी मार्केट गली, उजाला चौक आदि इलाके में मिट्टी के दीयाें की खरीदारी शुरू हो गयी. बाजार में 50 रुपये से 80 रुपये प्रति सैकड़ाें की दर से अलग-अलग साइज के दीये बिक रहे हैं.
लक्ष्मी मार्केट स्थित साज-सज्जा की एक दुकान के संचालक आनंद केशरी ने बताया कि श्री राम जी तस्वीर व अयोध्या के श्री राम मंदिर के आर्टिफिशयल मंदिर की काफी डिमांड है. 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक श्रीराम जी तस्वीर उपलब्ध है. 300 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में मंदिर बाजार में उपलब्ध है. बड़े पैमाने पर आर्टिफिशयल फूल, रंगोली आदि की डिमांड हो रही है.
Also Read: Ram Mandir: पीएम मोदी 21 जनवरी को पहुंच सकते हैं अयोध्या, जानें क्यों हो रहा बदलाव ?