21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में बैद्यनाथ मंदिर के समीप दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, आग पर पाया गया काबू

अग्निशमन विभाग ने सूचना मिलने के बाद संकीर्ण गलियों को देखते हुए मौके पर पहले छोटी गाड़ी भेजी, लेकिन छोटी गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पानी तुरंत खत्म हो गया. इसके बाद बड़ी गाड़ी को एसबी राय रोड में लाकर बड़े पाइप के जरिये पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया.

देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के बगल में लक्ष्मी पंसारी की दुकान में रविवार की रात करीब आठ बजे आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें दुकान से बाहर निकल कर 15-20 फीट ऊपर तक चली गयीं. पंसारी की दुकान व मंदिर परिसर सटा हुआ है. इस कारण मंदिर परिसर से भी आग की लपटें देखी जा रही थीं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. अग्निशमन विभाग की टीम जब तक घटना स्थल पहुंची, तब तक आग भीषण रूप से फैल गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटों को देखकर लोग सहम गये थे. शुक्र है कि आसपास की दुकानों तक आग नहीं पहुंची. अग्निशमन की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

छोटी गाड़ी का पानी तुरंत हो गया खत्म

अग्निशमन विभाग ने सूचना मिलने के बाद संकीर्ण गलियों को देखते हुए मौके पर पहले छोटी गाड़ी भेजी, लेकिन छोटी गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पानी तुरंत खत्म हो गया. इसके बाद बड़ी गाड़ी को एसबी राय रोड में लाकर बड़े पाइप के जरिये पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. पंसारी दुकान में कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. आग की घटना की सूचना मिलने पर बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त अपनी टीम के साथ पहुंचे.डीसी, एसपी व एसडीओ घटना की पल-पल मॉनिटरिंग करते रहे. दमकल विभाग की टीम में स्टेशन इंचार्ज गोपाल यादव सहित प्रधान अग्निचालक दिनकर कुमार देव, जीतराम उरांव, धनंजय कुमार, फायरमैन राजीव रंजन कुमार, सुकराम बारला, राजेश सोरेंग शामिल थे.

लाखों के नुकसान का अनुमान

स्थानीय लोगों के अनुसार, लक्ष्मी पंसारी की दुकान में पूजन से संबंधित सामग्रियों की बिक्री होती थी. दुकान में घी, पूजन लकड़ी, कपूर आदि ज्वलनशील पदार्थ था. इस वजह से थोड़ी ही देर में आग तेजी से फैल गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: कैश कांड मामले में खिजरी विधायक राजेश कच्छप से ईडी की पूछताछ आज

दो घंटे में आग पर पाया गया काबू

अग्निशमन कार्यालय के स्टेशन इंचार्ज गोपाल यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत छोटी दमकल गाड़ी घटना स्थल पर भेजी गयी, लेकिन वो काफी नहीं थी. दो बड़ी गाड़ी को एसबी राय रोड तक लाकर पाइप के जरिये आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने में दो घंटे का वक्त लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें