देवघर : घरेलू विवाद में मारपीट, महिला बुरी तरह जख्मी

सोनारायठाढ़ी पुलिस ने बताया की पुश्तैनी घर के हिस्से को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें महिला घायल हुई हैं, घायल महिला को इलाज के लिए देवघर भेजा गया हैं. दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी अभी तक आवेदन नहीं दिया हैं, आवेदन के बाद मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 3:32 AM

देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र की ठाढ़ीलपरा पंचायत के बेरहाजाल गांव में पुश्तैनी घर के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक महिला बुरी तरह ज़ख्मी हो गयी. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोनारायठाढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया, साथ ही मारपीट में घायल महिला देवनती देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजने की व्यवस्था की. घटना शुक्रवार शाम की हैं, घटना को लेकर सोनारायठाढ़ी पुलिस ने बताया की पुश्तैनी घर के हिस्से को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें महिला घायल हुई हैं, घायल महिला को इलाज के लिए देवघर भेजा गया हैं. दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी अभी तक आवेदन नहीं दिया हैं, आवेदन के बाद मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

बॉडी बिल्डर अनुज तालियान आज देवघर में

भारत के जाने-माने बॉडी बिल्डर अनुज तालियान शनिवार को देवघर पहुंचने वाले हैं. बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अनुज दो बार मिस्टर वर्ल्ड व चार बार मिस्टर इंडिया के खिताब पर कब्जा जमा चुके हैं. वे शनिवार को स्थानीय आर गोल्ड जिम में युवाओं से रूबरू होंगे और वर्कआउट व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के टिप्स देंगे. वर्तमान में भारतीय सेना में पदास्थापित है. यह जानकारी बॉडी बिल्डिंग संघ के मनीष कुमार ने दी है.

Also Read: हवाई यात्रा हुआ सस्ता देवघर से दिल्ली की टिकट पर भी दिखेगा असर

Next Article

Exit mobile version