28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हुई शुरुआत

फाइलेरिया के रोकथाम के लिए अभियान की हुई शुरुआत

मधुपुर. प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बूथ पर बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा डीइसी व एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर सोमवार को शुरुआत किया गया. अभियान का मॉनिटरिंग कर रहे उपाधीक्षक डाॅ शाहिद ने कहा कि फाइलेरिया अभियान के प्रथम दिन बूथ पर और बाकी बचे 14 दिन घर-घर जाकर ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर सभी स्वस्थ व्यक्तियों को दवा खिलायेंगे, जिसमें फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति और स्वस्थ व्यक्ति को डीईसी व एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 46 हजार 15 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 55 सुपरवाइजर, 773 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, 8 मॉनिटर प्रतिनियुक्त किया गया है. यह बीमारी संक्रमित मादा कुलेक्स मच्छर के काटने से होता है. संक्रमित मादा कुलेक्स मच्छर अगर स्वस्थ व्यक्ति को काट ले तो फाइलेरिया की बीमारी उस व्यक्ति को हो जाती है. जो की लाइलाज है. स्वस्थ व्यक्ति को पहले ही यह दवा खाकर इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है. उपाधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है. अभियान में कोई भी व्यक्ति दवा खाने से नहीं छूटे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. कहा कि डीइसी की गोली 2 वर्ष से ऊपर के सभी स्वस्थ व्यक्ति को खाना है. उन्होंने उम्र के अनुसार दवा की खुराक खाने के तरीके को भी बताया. गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के साथ-साथ 2 वर्ष के नीचे के बच्चों को यह दवा नहीं देनी है. यह दवा खाली पेट में बिल्कुल ना खाये. हालांकि इस दवा का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है परंतु किसी किसी व्यक्ति में कुछ लक्षण प्रतिकूल प्रभाव के दिखते है. इसके लिए चिकित्सक की निगरानी में सात रैपिड रिस्पांस टीम का सेक्टर वाइज गठन किया गया है. अगर किसी व्यक्ति को दवा खाने के बाद किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत अस्पताल को सूचना देकर संबंधित व्यक्ति का इलाज कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें