लोगों को आज केंद्र में खिलायी जायेगी फाइलेरिय की दवा
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को आंगनबाड़ी सहित सभी एमडीए बूथों पर आज फाइलेरिया रोधी दवा खिलाये जाने को लेकर बैठक सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर एमपीडब्लू, सहिया साथी, सहिया व सेविका द्वारा निरंतर ग्राम गोष्ठी के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया बीमारी, बचाव, रोकथाम तथा उपचार संबंधी जानकारी प्रदान किया जा रहा है. 10 फरवरी से होने वाले कार्यक्रम एमडीए के तहत ग्रामीणों को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने का आग्रह किया जा रहा है. इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों को परिवार पंजी में सही से पूर्ण विवरण भरने, दीवार लेखन, फिंगर मार्किंग, प्रतिवेदन सही समय से किये जाने का बात कहा गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया गया है कि कार्य में किसी प्रकार से लापरवाही न करें. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि किसी भी व्यक्तियों को खाली पेट दवाई नहीं खिलना है. गर्भवती महिला तथा अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवाई नहीं खिलाना है. सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों को अवश्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवाई खाना चाहिए ताकि फाइलेरिया होने से बचा जा सके. दवाई खाने के उपरांत कुछ व्यक्तियों में प्रतिकूल प्रभाव जैसे उल्टी, दर्द, चक्कर या सकता है. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल प्रभाव को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. कार्य की सतत निगरानी हेतु चिकित्सा पदाधिकारी को मॉनिटर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं डब्लूएचओ प्रतिनिधि द्वारा भी क्षेत्र में सघन मॉनिटरिंग किया जाएगा. जो व्यक्ति प्रतिवर्ष फाइलेरिया रोधी दवाई का सेवन करते उन्हें फाइलेरिया नहीं होता है. मौके पर एमटीएस तपन कुमार, अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, मो. तनवीर आलम, बीटीटी, सहिया साथी सहिया तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है