Loading election data...

देवघर : मुखिया, रोजगार व पंचायत सेवकों व सचिवों से वसूला गया जुर्माना

बंका पंचायत में अलग-अलग दर्जनों योजनाओं में अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने पर मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक पर 6825 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2024 6:35 AM

मोहनपुर : देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बांक, बांका और बलथर पंचायत में सोमवार को ग्रामसभा की गयी. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 में मनरेगा योजना द्वारा संचालित सभी योजनाओं का सोशल ऑडिट कर जनसुनवाई की गयी. ग्रामसभा में प्रखंड स्तरीय नामित पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने भाग लिया. इस दौरान डोभा, पशु शेड, बकरी शेड, टीसीबी आदि योजनाओं के स्थल पर सूचना पट्ट नहीं रहने पर मुखिया, रोजगार सेवक और पंचायत सचिव पर जुर्माना लगा. वहीं, बलथर पंचायत में 11 योजनाओं में अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने पर 100 रुपये करके कुल 1100 रुपय जुर्माना रोजगार सेवक, मुखिया और पंचायत सेवक पर लगा.

बांक पंचायत में अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने पर सौ रुपये का जुर्माना रोजगार सेवक, पंचयात सचिव,और मुखिया पर लगाया गया. बंका पंचायत में अलग-अलग दर्जनों योजनाओं में अभिलेख उपलब्ध नहीं रहने पर मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक पर 6825 रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही डोभा समेत अन्य योजनाओं में काम से अधिक राशि निकासी करने के मामले मे 42,424 रुपये की रिकवरी की गयी. इस अवसर पर ज्यूरी मेंबर रोहित कुमार, राजेश झा, मनीष कुमार, मुखिया बिंदु मंडल, रंजीत यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, सोशल ऑडिट के टीम लीडर शफाकत अंसारी, सुहागिनी कुमारी, दीपेश राउत आदि उपस्थित थे.

Also Read: देवघर में सड़कों व फुटपाथों से हटायी गयीं 100 से ज्यादा अस्थायी दुकानें, दुकानदारों ने किया विरोध

Next Article

Exit mobile version